स्वच्छता-अभियान

हमारे भौतिक चक्षुओं से दिखने वाले सामान्य जन-जीवन में और किसी भी प्रकार की साधना-पद्धति में स्वच्छता की बहुत ही महत्त्वपूर्ण भूमिका है, स्वच्छता के बिना हमारी बड़ी गंभीरता से की गई साधना भी फलवती नहीं होती, इसलिए शुद्धि और स्वच्छता हमारे जीवन में बहुत अधिक आवश्यक है, हम नियमित रूप से स्वच्छता के साथ-साथ अवसर विशेष पर भी जैसे लखनऊ में बड़े मंगल के अवसर पर पूरे नगर में भिन्न भिन्न स्थानों पर झाड़ू लगा कर वितरित भोजन के पत्तल दोने आदि को इकट्ठा कर आदि-आदि विभिन्न प्रकार के स्वच्छता अभियान चलाते रहते हैं, आप हमारे इस अभियान से जुड़कर भी स्व-उत्थान और समाज उत्थान के क्षेत्र में गंभीर कार्य कर सकते हैं. इसी प्रकार आध्यात्मिक साधना में मन, वचन और काय की शुद्धि की बात भी हमारे शास्त्रों में बड़ी सूक्ष्मता से की गई है, काय की शुद्धि में शरीर की शुद्धि के साथ-साथ वस्त्र की शुद्धि, आसन की शुद्धि, माला आदि उपकरण की शुद्धि, स्थान व दिशा की शुद्धि, काल की शुद्धि आदि को ठीक तरह से समझकर अपने जीवन में अद्भुत परिणाम ला सकते हैं.

जो भी मित्र हमारी इस योजना में हमारा सहयोग करना चाहते हैं उनका स्वागत है

संदेश भेजें

हमारे साथ मिलकर मदद के लिए हाथ बढ़ाएँ

अभी दान कीजिए