हमने गाँव को योजना के साथ जोड़ा

खाद्य वितरण
स्वास्थ्य चिकित्सा
शिक्षा
लखनऊ के ग्राम-- बहुला में अखिल विश्व जैन अभियान न्यास ने आत्म-निर्भर भारत और ग्राम संवर्धन की दिशा में काम करने का निश्चय किया और और वह निम्नांकित कार्यों की और बढ़ रहा है--
  • आचार्य श्री विद्यासागर हथ-करघा प्रशिक्षण व उत्पादन केंद्र का हम शीघ्र संचालन करने जा रहे हैं
  • ग्रामीण लोगों को रोजगार देने के कार्यक्रम प्रारम्भ
  • शिक्षण सम्बन्धी कार्य
  • स्वास्थ्य संबंधी कार्य
  • कृषि सम्बन्धी कार्यक्रम
  • शीतकाल में कम्बल वितरण
पिछले कुछ समय से इस योजना में कम्बल वितरण व गरीब ग्रामीण विद्यार्थियों के लिए मुक्त शिक्षण सामग्री, शिक्षण सम्बन्धी कार्य हम चला रहे हैं, जो भी मित्र हमारी इस योजना में हमारा सहयोग करना चाहते हैं उनका स्वागत है

जो भी मित्र हमारी इस योजना में हमारा सहयोग करना चाहते हैं उनका स्वागत है

संदेश भेजें

हमारे साथ मिलकर मदद के लिए हाथ बढ़ाएँ

अभी दान कीजिए