औषधि-दान

औषधि दान करने का चमत्कार यह है कि औषधि-दान से जो ऊर्जा मिलती है उसके कारण पहले तो रोग होता नहीं और यदि रोग हो भी जाए तो बहुत कम उपचार इलाज से तन निरोग हो जाता है यह इसलिए क्योंकि हम औषधी दान करते समय यह भावना भारती हैं जो लोग औषधि की व्यवस्था नहीं कर सकते हैं उन्हें नीरोग कर समृद्ध करने में यह दान लगे या भावना ही हमें पूर्णायु दिलाती है और जीवन के अंत समय तक हम पूरी ऊर्जा के साथ मनुष्य जन्म में अपने सभी करणीय कार्य कर पाते हैं औषधि दान की गतिविधि के रूप में हम अभी सात्त्विक औषधियों के वितरण का काम करते हैं, लेकिन शीघ्र ही औषधियों के अनुसंधान और निर्माण तथा पारंपरिक समाहित चिकित्सा पद्धति के पोषण में लगने वाले हैं

जो भी मित्र हमारी इस योजना में हमारा सहयोग करना चाहते हैं उनका स्वागत है

संदेश भेजें

हमारे साथ मिलकर मदद के लिए हाथ बढ़ाएँ

अभी दान कीजिए