अक्षय-आहार

विगत दिनों कोरोना काल में अखिल विश्व जैन अभियान न्यास ने लखनऊ में कोरोना पीड़ितों और तीमारदारों को निःशुल्क भोजन अप्रैल २०२१ से लगातार लगभग ५००० घरों में उपलब्ध कराया था, भोजन वितरण से पहले मंत्र पाठ भी किया गया था, जिस का परिणाम यह हुआ-- जिन घरों में हमारा भोजन गया, उन में से किसी भी घर से कोरोना के कारण मृत्यु का कोई समाचार नहीं मिला और जो राशि हम ने इस निमित्त दान के लिए निकाली थी, हिसाब लगाने पर पता चला कि उस से बढ़ कर राशि बची है और बस, उसी के बाद से ४ अगस्त २०२१ से अक्षय आहार वितरण का कार्य केन्द्रीय विद्यालय के पास, गोमती नगर, लखनऊ में प्रारम्भ किया गया और लगभग ७०० व्यक्ति प्रतिदिन अक्षय आहार ग्रहण कर रहे हैं और अब -तक निरंतर चल रहा है तथा आगे की भी बुकिंग जारी है एवं तभी से लेकर कुछ मित्र यह प्रश्न भी कर रहे हैं कि अक्षय आहार अक्षय आहार क्यों?... यहाँ इस प्रश्न का उत्तर न्यास के मुख्य न्यासी प्रो. वृषभ प्रसाद जैन जी ने इस वीडियो के माध्यम से दिया है। नीचे दिए क्यू आर कोड से भी आप इस वीडिओ को देख सकते हैं।

आप कर सकते हैं हमारी किसी भी योजना के लिए निम्नांकित में से किसी भी या एकाधिक प्रकार से सहयोग

  • रुपये २५००००० पच्चीस लाख देकर चरम संरक्षक बनकर
  • रुपये २१००००० इक्कीस लाख देकर परम संरक्षक बनकर
  • रुपये ११००००० ग्यारह लाख देकर विशिष्ट संरक्षक बनकर
  • रुपये ५००००० पाँच लाख देकर संरक्षक बनकर
  • (सभी संरक्षकों का परामर्श योजना के संचालन में उन के जीवन काल में आदर-सहित लिया जाता रहेगा, इस प्रकार योजना के संचालन में उन की महत्त्वपूर्ण भूमिका सर्वथा व सदैव रहेगी)।
  • एक निश्चित माह के लिए अक्षय आहार योजना में रुपये ३३१०००/-- की राशि देकर।
  • कुछ निश्चित तिथियों में जैसे- जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगाँठ (स्वयं की, माता-पिता की, बेटा-बेटी की, भाई-बहिन की, सम्बन्धियों- मित्रों की आदि-आदि), किसी की पुण्य तिथि की स्मृति में (माता-पिता, बेटा-बेटी, भाई-बहिन, सम्बन्धियों मित्रों की आदि आदि), सांस्कृतिक, धार्मिक किसी अवसर विशेष पर एक दिन के अक्षय आहार का मुख्य सौजन्य दे कर (एक निश्चित दिनांक को एक से अधिक व्यक्ति के नामों का निश्चित नहीं किया जा सकेगा, केवल एक व्यक्ति के नाम का ही मुख्य सौजन्य का ही उल्लेख किया जा सकेगा, तिथि का निश्चय न्यास में राशि प्राप्त करने के अनंतर ही प्रथम आगत प्रथम निश्चय के आधार पर होगा, यदि वह तिथि पहले से सुनिश्चित है, तो आप की राशि बापस कर दी जाएगी, या फिर उस से आगे पीछे की कोई दूसरी तिथि निश्चित कर सकते हैं. एक दिन के अक्षय आहार को प्रायोजित करने की राशि रुपया १११११ सुनिश्चित की गई है व मिष्ठान्न सहित १५५१५)। एक दिन के अक्षय आहार पर व्यय रुपया ११११९ या १५५१५ से कुछ अधिक ही होता है, इसलिए सूचना पट पर आज का प्रमुख सौजन्य सम्बंधित व्यक्ति का नाम और अवसर लिखा जाता है तथा नीचे "सब के लिए आहार, सब के सहयोग से आहार" लिखकर उस की प्रतिपूर्ति में जो अन्य दातार हैं, उन की भूमिका होती है। उत्तम व उच्च गुणवत्ता की अक्षय-आहार हेतु कुछ ग्रहणीय भोज्य सामग्री देकर कुछ समय देकर और कुछ कामों में हाथ बँटाकर ।
  • कुछ निश्चित तिथियों में भोजन वितरण कर (आप किसी दिन आकर पूरे समय या कुछ बिना किसी राशि के केवल भोजन वितरण व्यवस्था में सहयोग कर कुछ भी धनराशि देकर (आप बह धनराशि एक मत या नियमित रूप से दे सकते हैं)।
  • हमारी योजनाओं के लिए न्यास में दी गई राशि पर आयकर की धारा ८० जी के अधीन कूट प्राप्त होगी।

जो भी मित्र हमारी इस योजना में हमारा सहयोग करना चाहते हैं उनका स्वागत है

संदेश भेजें

हमारे साथ मिलकर मदद के लिए हाथ बढ़ाएँ

अभी दान कीजिए