अभय-दान

हमने स्वयं अपनी आँखों से यह चमत्कार देखा है कि जो अभय दान करता है उसके जीवन से भय पूरी तरह गायब हो जाता है या चला जाता है, जिससे वह अपने जीवन में किये जाने वाले सभी कार्य पूरी तरह निडर और निर्भीक होकर कर पाता है, आज हर व्यक्ति के जीवन में प्रायः देखने में आता है कि किसी न किसी प्रकार का भय जरूर है, किसी को नौकरी जाने का भय है, किसी को व्यापार जाने का भय है और किसी को रोग से छुटकारा न पा पाने का भय, किसी को संगृहीत धन लूट जाने का भय है और किसी को भी वियोग का भय अर्थात् सर्वं खलु भयान्वितम्, भाव यह है कि वर्तमान में संपूर्ण संसार भय से घिरा हुआ है इसलिए समृद्ध मानव जीवन के लिए आवश्यक है कि हम अभय दान कर अपने जीवन में आने वाले समस्त भयों से छुटकारा पाएँ अभय दान की गतिविधि के रूप में हम मछली बाजार से उस बाजार की दुर्गन्ध को सहते हुए कुछ जीवित मछलियों को निकलवाकर बहती धारा में ऎसी जगह छुड़ाते हैं, जहाँ से आसानी से पकड़ी न जा सकें, जिन को आर्थिक असमर्थता के कारण विवाह न कर पाने का भय है, उन्हें कुछ सहयोग राशि उपलब्ध कराकर, जिनके पास व्यापार नहीं है, उन्हें व्यापार प्रारम्भ करने के लिए कुछ सहयोग राशि उपलब्ध कराकर, आदि-आदि करके संचालित करते हैं

जो भी मित्र हमारी इस योजना में हमारा सहयोग करना चाहते हैं उनका स्वागत है

संदेश भेजें

हमारे साथ मिलकर मदद के लिए हाथ बढ़ाएँ

अभी दान कीजिए